The Bangladesh captain, Shakib Al Hasan, has been banned from all cricket for two years, with 12 months suspended, by the International Cricket Council after accepting three anti-corruption charges.The charges cover not reporting approaches in relation to the Bangladesh, Sri Lanka and Zimbabwe Tri-Series during 2018 as well as the Indian Premier League. The ICC confirmed if Shakib satisfied the conditions of the suspended part of the sanction, he would be free to resume international cricket in October 2020.
भारत दौरे से पहले ही बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने दो साल का बैन लगा दिया है। इसमें एक साल का प्रतिबंध निलंबित रहेगा। उन पर आईसीसी की आदर्श आचार संहिता की तीन धाराओं के उल्लंघन के आरोप हैं।दरअसल बंगलादेशी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब अल हसन से एक बुकी ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क साधा था, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी आईसीसी को नहीं दी।
#ShakibAlHasan #ShakibAlHasanBan #MatchFixing